Table of Contents
11:41 PM, 18-Apr-2022
राजस्थान ने कोलकाता को सात रन से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने 217 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। राजस्थान की यह इस सीजन की चौथी जीत है और वह अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने शतक लगाया तो वहीं युवेंद्र चहल ने हैट्रिक समेत पांच विकेट झटके।
11:30 PM, 18-Apr-2022
आखिरी छह गेंदों का रोमांच
कोलकाता को जीत के लिए आखिरी छह गेंदों में 11 रन की दरकार है। जबकि राजस्थान को दो विकट चाहिए। 19 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 207/8, उमेश यादव (21*), शेल्डन जैक्सन (6*)
11:27 PM, 18-Apr-2022
बोल्ट के ओवर में उमेश ने लगाए लगातार दो छक्के
उमेश यादव ने मैच को रोमांचक बनाने के साथ कोलकाता की वापसी करा दी है। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाए और फिर एक चौका भी जड़ा। बोल्ट के ओवर में कुल 20 रन आए। 18 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 200/8, उमेश यादव (19*), शेल्डन जैक्सन (2*)
11:24 PM, 18-Apr-2022
चहल की हैट्रिक
17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने एक ओवर में हैट्रिक समेत चार विकेट लिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया। इसके बाद चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर कैच आउट हुए। उन्होंने 51 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके बाद पांचवीं गेंद पर चहल ने शिवम मावी को रियान पराग के हाथों कैच कराया। ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने पैट कमिंस को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। मावी और कमिंस शून्य पर आउट हुए।
Special feat deserves special celebration! 🙌🙌
Hat-trick hero @yuzi_chahal! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/NhAmkGdvxo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
11:00 PM, 18-Apr-2022
सैमसन ने छोड़ा कैच, श्रेयस को मिला जीवनदान
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने श्रेयस अय्यर का बड़ा कैच छोड़ दिया है। मकॉय की गेंद श्रेयस के बल्ले से लगकर सैमसन के पास गई लेकिन उन्होंने उसे छोड़ दिया। श्रेयस को 66 के स्कोर पर जीवनदान मिला।
10:56 PM, 18-Apr-2022
रसेल शून्य पर लौटे पवेलियन
कोलकाता ने अपना चौथा बड़ा विकेट गंवा दिया है। आंद्रे रसेल पहली ही गेंद पर अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 152/4, श्रेयस अय्यर (66*), वेंकटेश अय्यर (1*)
𝗧. 𝗜. 𝗠. 𝗕. 𝗘. 𝗥!
Huge Wicket for @rajasthanroyals! 👌 👌@ashwinravi99 bowls an absolute ripper. 👍 👍 #KKR 5 down as Andre Russell gets out.
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/t0SflDeMdN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
10:48 PM, 18-Apr-2022
चहल ने किया नितीश का शिकार
युजवेंद्र चहल ने अपने तीसरे ओवर में पहली सफलता हासिल की। चहल ने नितीश राणा को बटलर के हाथों कैच कराया। राणा 11 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। 13 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 148/3, श्रेयस अय्यर (63*), आंद्रे रसेल (0*)
10:39 PM, 18-Apr-2022
श्रेयस का अर्धशतक
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। श्रेयस ने 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 116/2, श्रेयस अय्यर (50*), नीतिश राणा (0*)
10:33 PM, 18-Apr-2022
फिंच 58 रन बनाकर आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने कोलकाता को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने फिंच को करुण नायर के हाथों कैच कराया। फिंच 28 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। नौ ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 107/2, श्रेयस अय्यर (41*), नीतिश राणा (0*)
10:31 PM, 18-Apr-2022
फिंच-श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी
आरोन फिंच और श्रेयस अय्यर ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 107 रन की अहम साझेदारी की।
10:26 PM, 18-Apr-2022
फिंच का 25 गेंदों में अर्धशतक
आरोन फिंच ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने चौके के साथ महज 25 गेंदों में सीजन की पहली फिफ्टी लगाई।
5⃣0⃣ for @AaronFinch5! 👏 👏
His first IPL half-century for @KKRiders. 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/EpRFg9pWKf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
10:22 PM, 18-Apr-2022
मकॉय के दूसरे ओवर में आए 19 रन
ओबेड मकॉय अपने दूसरे ओवर बेहद महंगे रहे। उनके इस ओवर में फिंच ने एक छक्का और एक चौका लगाया और कुल 19 रन बटोरे। आठ ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 93/1, श्रेयस अय्यर (39*), आरोन फिंच (49*)
10:13 PM, 18-Apr-2022
चहल के पहले ओवर में आए 17 रन
युजवेंद्र चहल का पहला ओवर काफी महंगा रहा। उनके इस ओवर में तीन चौके लगाए और कुल 17 रन बटोरे। सात ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 74/1, श्रेयस अय्यर (35*), आरोन फिंच (36*)
10:08 PM, 18-Apr-2022
राजस्थान के 50 रन पूरे
राजस्थान ने पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। श्रेयस अय्यर और आरोन फिंच ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। कोलकाता ने पहले पावरप्ले में एक विकेट खोकर 57 रन बनाए। छह ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 57/1, श्रेयस अय्यर (33*), आरोन फिंच (23*)
End of Powerplay!
Captain @ShreyasIyer15 & @AaronFinch5 complete a 50-run stand as @KKRiders move to 57/1 after 6 overs. 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/2E48KtZXU6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
10:01 PM, 18-Apr-2022
मकॉय का किफायती ओवर
अपना पहला मैच खेल रहे ओबेड मकॉय ने शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले ओवर में महज चार रन दिए। चार ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर: 31/1, श्रेयस अय्यर (21*), आरोन फिंच (10*)